बिस्फी. टीपीसी भवन के सभागार में डीडीसी सुमन प्रसाद साह की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी पर्यवेक्षकों, पंचायत सचिवों एवं पदाधिकारी की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर पंचायत बार समीक्षा की गई. छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, उनके दस्तावेज प्राप्त करने, पर विशेष जोर दिया गया. डीडीसी ने कहा कि प्रखंड में जिन पात्र मतदाताओं का नाम छुटा हुआ है. उनका नाम हर हाल में जोड़ा जाएगा. इसके लिए मतदाताओं से दस्तावेज प्राप्त किया जा रहा हैं. दस्तावेज नहीं होने पर पंचायत सचिव को तत्काल वंशावली बनाने का निर्देश दिया. वही 2003 के वोटर लिस्ट प्राप्त करने का भी निर्देश दिया. क्षेत्र में 318579 मतदाताओं में से 78 हजार सात मतदाताओं से दस्तावेज लेना बाकी रह गया है. इसके साथ ही मतदाताओं की सूची के कई बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई. सभी पर्यवेक्षकों एवं सभी बीएलओ को दस्तावेज प्राप्त करने एवं अपलोडिंग करने में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ बसंत कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार, एमओ धीरेंद्र कुमार, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, आरडीओ नेहा कुमारी, पर्यवेक्षक सैफुल्लाह, राजेश कुमार झा, मो. सलीम, मिथिलेश कुमार कामत, सुधीर कुमार मंडल, मो. नोखैज उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

