झंझारपुर. अररिया संग्राम थाने की पुलिस ने बस रोकर गोली चलाने वाले एक अपराधी को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. इस कार्रवाई में अपराधी का मोबाइल जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधी लौकही थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी दीप्तिकरण उर्फ करण पासवान है. वहीं, फरार अपराधी बलुआ गांव का नंदन कुमार पासवान व लौकही थाना क्षेत्र के मंसापुर निवासी रूपेश कुमार यादव है. इस मामले में नौ अपराधी को नामजद किया गया है. सभी अपराधी लौकही एवं फुलपरास थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. घराया अपराधी संग्राम एनएच 27 स्थित नवीन पेट्रोल पंप के समीप तीन अपराधी द्वारा योजना बना रहा था. थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने एसआइ संजय सिंह के नेतृत्व में पेट्रोल पंप पर भेजा. पुलिस को देखते अपराधी बाइक से भागने लगा. दो अपराधी बाइक से फरार हो गया. तीसरा अपराधी बाइक पर चढ़ नहीं पाया. और पैदल ही भागने लगा. जिसे पुलिस खदेड़कर पकड़ लिया. यह जानकारी एसडीपीओ पवन कुमार ने अररिया संग्राम थाना पर प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 27 फरवरी शिवरात्रि की रात्रि में नवीन पेट्रोल पंप पर तीन बाइक पर नौ अपराधी किस्म के लोगों ने बस को रोका. बत्तीमीजी करने लगे. बगल में दुकानदार एवं ग्राहक बीच बचाव में आए. यह बात अपराधियों को नागवार गुजरी और दोनों को मारने की नियत से पिस्टल से फायरिंग कर दी. जिसमें परसा गांव का मो. अलीम एवं ओबैदुल्लाह को गोली लग गई. अलीम के हाथ में गोली लगी एवं ओबैदुल्लाह के पैर में गोली लगी थी. जिला पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार के तत्परता से पुलिस ने अपराधी पर लगाम कसना शुरू किया. एसडीपीओ ने कहा कि उस दिन अपराधियों ने पहले फुलपरास थाना के ब्रह्मपुर गांव के समीप बस से ओवरटेक करने के चक्कर में बहस हुई. बाद में संग्राम गांव स्थित नवीन पंप के समीप बस को रोककर घटना को अंजाम दिया था. एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले में शामिल अन्य अपराधी भी बहुत जल्द पुलिस के कब्जे में होगा. तकनीकी अनुसंधान से सभी की पहचान कर ली गई है. धराया अपराधी ने भी अपनी स्वीकृति में घटना में शामिल अन्य अपराधी की जानकारी दी है. प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर बीके ब्रजेश, थानाध्यक्ष बलवंत कुमार, सहायक थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है