जयनगर. 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के नेतृत्व में जयनगर स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन पर कार्यालय कक्ष में समन्वय बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य नेपाली रेलवे स्टेशन की संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा रेल मार्ग के माध्यम से होने वाली किसी भी प्रकार की अनाधिकृत गतिविधियों की रोकथाम के लिए संयुक्त रणनीति तैयार करना था. बैठक में सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी, द्वितीय कमान अधिकारी हरेंद्र सिंह, विवेक ओझा, उप-कमांडेंट, सुषमा दुहान, सहायक कमांडेंट, बायजु जॉन, वरिष्ठ टेली इंजीनियर, एसआर पाटिल, वरिष्ट इंजीनियर (के आरसीएल) राजीव यादव, इंजीनियर (नेपाली रेलवे), तुला डान्गी, इंजीनियर (नेपाली रेलवे), एसएल मीना, नेपाली रेलवे के स्टेशन अधीक्षक गिरीश चंद्रा, सीमा शुल्क अधीक्षक, रजनीश रंजन, डीएसपी विप्लव कुमार, इरकॉन के उप महाप्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी, उपनिरीक्षक (जी आर पी) अनुज कुमार, उप निरीक्षक (आर पी एफ) गोविंद सिंह तथा नेपाल रेलवे स्टेशन के अन्य संबंधित प्रतिनिधियों ने सहभागिता की. सभी एजेंसियों ने पारस्परिक सहयोग और सूचनाओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने पर बल दिया, ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

