अंधराठाढ़ी. प्रखंड के महरैल पंचायत में बिना योजना बोर्ड लगाये तकरीबन एक महिना से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य कमला नदी तटबंध से बजरंगबली स्थान होते हुए आगे तक बन रही है, लेकिन योजना स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाया है. विभागीय नियम को ताक पर रखकर सरकारी योजना संचालित की जा रही है. योजना व इसके प्राक्कलन से संबंधित बोर्ड नही लगने से लोगों को योजना एवं स्टीमेट की जानकारी नहीं मिल रही है. इस संबंध में जेई अंकिता वर्मा से फोन पर संपर्क स्थापित करने की कोशिश की. लेकिन फोन रिसीव नहीं किये जाने से पक्ष नहीं मिल सका. वहीं बीडीओ राकेश रौशन ने कहा कि जानकारी मिली है. पता कर रहे है किस योजना से सड़क बन रहा है. उसके बाद ही कुछ कहा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है