कार्तिक कुमार, मधुबनी
ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए पंचायत स्तर पर खेल का मैदान विकसित करने के लिए जिले में तेज गति से क्रियान्वयन कराया जा रहा है. पंचायत स्तर पर पहले चरण में 255 पंचायत में 320 खेल मैदान का निर्माण होना है. इन खेल मैदानों का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि मनरेगा से किए जा रहे खेल मैदान के निर्माण से जिले में दो लाभ होगा. एक तो खिलाड़ियों को खेल का मैदान उपलब्ध हो जाएगा, वहीं मनरेगा के मजदूरों का 2.97 लाख मानव दिवस का सृजन होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान बनाने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना, युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना प आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है.प्रखंड बार खेल मैदानों की विवरणी
जिला में मनरेगा योजना के तहत बनने वाले खेल मैदानो में अंधराठाढ़ी प्रखंड में 14, लदनियां में 13, रहिका में 9, जयनगर में 13, हरलाखी में 10, फुलपरास में 9, खजौली में 9, मधवापुर में 8, लखनौर में 4, कलुआही में 6, लौकही में 32, पंडौल में 26, लौकहा में 24,, बेनीपट्टी में 19, झंझारपुर में 18, मधेपुर में 18,,राजनगर में 15,, बाहुबरही में 16, बासोपट्टीमें 17, घोघड़डिहा में 28 एवं बिस्फी प्रखंड में 12 खेल मैदान का निर्माण होना है. पंचायत स्तर पर बनने वाले खेल मैदान का निर्माण औसतन 9 लाख रुपये में कराया जा रहा है.तीन प्रकार के खेल मैदान का हो रहा है निर्माण
जिला में तीन प्रकार के खेल मैदान निर्माण हो रहा है. इनमे छोटे मैदान का निर्माण एक एकड़ से कम भूमि पर इसमे बास्केटबाल, बॉलीवाल, रनिंग ट्रैक और बैडमिंटन की सुविधा होगी. मध्यम आकार के मैदान एक से 1.5 एकड़ के भूमि में इसमे बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन के अलावा स्थानीय आवश्यकता के अनुसार विकसित की जाएगी एवं बड़े मैदान चार एकड़ तक की भूमि में बनेगा. इसमें क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी और खो-खो जैसे खेल की सुविधा खिलाड़ियों को प्रदान की जाएगी.क्या कहते हैं अधिकारी
जिला मनरेगा पदाधिकारी अशोक कुमार राय ने बताया कि जिला में खेल मैदान का निर्माण तेजी से हो रहा है। 320 खेल मैदान के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. इनमे विभिन्न प्रखंडों में 214 खेल मैदान के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है. शेष प्रखंड में कार्य जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है