खजौली. प्रखंड के मंगती चौक स्थित सुधा डेयरी डिपो के पास सरकारी जमीन पर सीओ के अनुमति के बिना बालू, उजला गिट्टी, लाल मेटल, लाल मोरंग व पिला बालू का भंडारण किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल, मधुबनी से ग्लोबल निविदा की ओर से प्रखंड में कई सड़क का निर्माण एक संवेदक को मिला है. संवेदक मेटल स्टॉक रखने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित खाली सरकारी जमीन का उपयोग कर रहे हैं. जिस सरकारी जमीन पर सदर अनुमंडल- 2 एसडीओ कार्यालय भवन, डीएसएलआर कार्यालय भवन सहित अन्य भवन निर्माण होना है. सरकारी जमीन पर मेटल रखने पर प्रभारी सीओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अंचल कार्यालय से अनुमति के बिना संवेदक ने मेटल रखा है. संवेदक को सरकारी जमीन पर मेटल रखने की अनुमति पूर्व में सीओ ने दी है तो कागजात कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा. अन्यथा तीन दिन के अंदर सरकारी जमीन से मेटल हटा लेने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है