बिस्फी. माकपा लोकल कमिटी की बैठक ललित कुशवाहा की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में बिस्फी विधानसभा क्षेत्र चुनाव पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. पर्यवेक्षक जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण के नाम पर लाखों वोटर से अधिकार छीनने की साजिश हो रही है. कहा कि बिस्फी लाल झंडा का गढ़ रहा है. यहां से माकपा चुनाव लड़ने की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. माकपा के राष्ट्रीय नेता पोलित ब्यूरो सदस्य विजय राघवन जी 22 अगस्त को सीपीएम के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे. जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि मधुबनी जिला में पेय जल संकट है. बैठक में सीपीएम के लोकल कमिटी सचिव बाबू लाल महतो, बिंदु यादव, सुमित्रा देवी, अरुण यादव, रास बिहारी यादव, दिलीप यादव, कृष्ण मोहन शर्मा, मीरा देवी, पुरनी देवी, ललित कुशवाहा, महेश सहनी, रायबहादुर पासवान, लालू प्रसाद, वसी अहमद सहित उपस्थित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

