घोघरडीहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित एक धर्मशाला में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रघुनाथ झा राजा की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में एआईसीसी सदस्य एवं विधानसभा प्रभारी अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल भी मौजूद रहे. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ झा राजा ने अतिथियों को सम्मानित किया. संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस की मजबूती की शुरुआत बूथ स्तर से ही होती है. उन्होंने कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता को अपने बूथ को मजबूत बनाना होगा. कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना होगा. उन्होंने कहा कि “जुमलेबाज सरकार की असलियत गांव-गांव जाकर जनता को बताइए. महागठबंधन की सरकार बनने पर ””””””””माई-बहिन मान योजना”””””””” के अंतर्गत हर घर की महिला को 2500 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जननायक राहुल गांधी के विचारों और संदेशों को हर वर्ग और समुदाय तक पहुंचाना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है. उन्होंने राजद के साथ समन्वय स्थापित कर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. बैठक में विजय चौधरी ने अतिपिछड़ा समाज को टिकट देने की मांग की. वहीं ज्योति झा ने कोशी भूतही क्षेत्र को प्राथमिकता देने और महागठबंधन के घोषणापत्र में ””कोसी प्राधिकरण”” के गठन की मांग रखी. अवसर पर उप मेयर अमानुल्लाह खान, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा, सुशील कामत, अनूप राज, शाहिद अनवर, अजीत मिश्रा, अभिनव पाठक, साहब अख्तर, रामसुंदर टरैत, रणधीर सेन, तारिक अनवर सहित कई कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

