मधुबनी. जिला कांग्रेस कार्यालय में माई बहिन मान योजना पर प्रेस को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुबोध मंडल ने कहा कि जिस किसी राज्य में कांग्रेस की सरकार है, वहां जो मतदाताओं से वादा किया जाता है, उसे समय सीमा के अंदर पूरा किया जाता है. कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता है. कांग्रेस ने यदि तेलंगाना में कहा कि 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगी तो उस वादा को पूरा किया गया. हिमाचल में वृद्धावस्था पेंशन 1500 और कर्नाटक में 1200 कर दिया गया. वहीं, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने कहा कि महिलाओं का सम्मान हमेशा से कांग्रेस करी आ रही है. नलिनी रंजन ने कहा कि अन्य कांग्रेस शासित राज्यों की तरह बिहार में भी महिलाओं को योजना का लाभ देकर महिलाओं को सम्मान किया जाएगा. कृष्णकांत झा गुड्डू, ने कहा कि महिलाओं का उत्थान कांग्रेस के खून में है. प्रेस को संबोधित करने वालों में बलजीत सिंह, सत्येंद्र पासवान, मीनू पाठक, बबीता चौरसिया,उर्मिला देवी, प्रशांत झा,साबिर मुखिया,सुरेन्द्र महतो विनय कुमार,राजीव शेखर,अबू बकर ,कुमारी विभा उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

