झंझारपुर. मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है. बुधवार को राजनगर विधानसभा क्षेत्र के शहरी में सेविकाओं ने जागरूकता अभियान चलाया. रैली में शामिल लोग “पहले मतदान फिर जलपान ” “सारे काम छोड़ दो, पहले करो मतदान ” आदि का नारा लगा रही थीं. इसके बाद रंगोली बनाई गई और सभी सेविकाएं वहां पहुंची. कार्यक्रम की सफलता में नोडल पदाधिकारी विनीता कुमारी, सहायक नोडल पदाधिकारी आसिफ इकबाल एवं ममता कुमार की उपस्थिति में सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक निष्पादन करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

