बिस्फी . विधान सभा क्षेत्र के रहिका गांव के पिछले दिनों तीन बच्चियों की पानी में डूबने से हुई आकस्मिक मौत पर राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद, सांसद प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव एवं युवा राजद के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद ने शोक व्यक्त किया है. सांसद प्रतिनिधि ने कहा है को जिस तरह रहिका सामुदायिक अस्पताल का भवन बना हुआ है उसी प्रकार उक्त अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा नदारद है. कहा कि बीते दिनों रहिका गांव के चार बच्ची पानी में डूब गई. उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां न चिकित्सक मौजूद थे. और नहीं पीड़ित को समुचित इलाज किया जा सका. कहा कि अगर अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्ध रहता तो तीनों बच्ची को बचाया जा सकता था. रहिका सामुदायिक अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जानी की भी मांग की. शोक व्यक्त करने बालों कमरुल होदा, विजय चंद्र घोष, मो. महताब आलम, जितेद्र प्रसाद उर्फ मुन्ना, बीरेंद्र यादव, अरुण कुमार यादव एवं राम दयाल साहू प्रमुख है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

