मधुबनी. जिले के कपसिया गांव निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार झा को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रपति की ओर से सराहनीय सेवा पदक 2025 से अलंकृत किया जाएगा. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार झा को पूर्व में भी राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित कर चुके हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट धर्मेन्द्र कुमार झा ने अपना मूल प्रशिक्षण आईएसए माउंट आबू से प्राप्त करने के बाद पिछले 26 वर्ष से समर्पित भाव से सेवा प्रदान करते रहे हैं. उन्होंने जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर क्षेत्र व वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में लोगों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी. उन्होंने जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर क्षेत्र व वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करते हुए यहां के विभिन्न इकाइयों व आरएएफ का भी नेतृत्व किया. वे अपनी दक्षता व मानवीय मूल्यों के प्रति संवेदना को अपने नेतृत्व का अभिन्न अंग बनाते हुये, लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरे तन मन से किया है. सुरक्षा के साथ लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना उनकी पहली प्राथमिकता रही है. उन्होंने देश एवं विदेश में आयोजित विभिन्न प्रशिक्षणों में हिस्सा लिया. विधि व्यवस्था व आंतरिक सुरक्षा में बदलते परिदृश्य के मद्देनजर अपनी क्षमता में उत्तरोत्तर वृद्धि करते रहे. उन्हें सम्मानित करने की घोषणा पर मनीष कुमार अध्यक्ष प्राइवेट इंस्टिट्यूट एंड स्कूल एसोसिएशन, रूपम कुमारी जिलाध्यक्ष मुखिया महासंघ, समाजसेवी विरेंद्र यादव अध्यक्ष सोशल वर्क एंड दुल्लीपट्टी, बाल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित लेखक वीरेंद्र झा, प्रो. प्रभात कुमार झा व न्यायाधीश निलेश भारद्वाज ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

