मधुबनी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से ””””””””मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना”””””””” की 25 लाख लाभुक महिलाओं को 10 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से 2500 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया. पटना में आयोजित इस कार्यक्रम का नगर भवन मधुबनी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीधा प्रसारण भी किया गया. जिसमें जिले के वरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं काफी संख्या में महिला लाभुकों ने भाग लिया. सभी ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ””””””””मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना”””””””” का शुभारंभ 26 सितंबर को किया था और उस दिन ””””””””मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना”””””””” के अंतर्गत राज्य की 75 लाख महिला लाभुकों को 10 हजार प्रति लाभुक की दर से 7500 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गयी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ””””””””मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना”””””””” का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है. इसके तहत आर्थिक सहायता के रूप में 10000 रु० की प्रारंभिक राशि दी जा रही है। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी. शुक्रवार को दूसरी किस्त जारी होने के बाद मधुबनी में लाभार्थी महिलाओं की संख्या 4 लाख 80 हजार हो गयी है. जो पूरे बिहार में सबसे अधिक है. इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर, विधायक बिनोद नारायण झा, जिलाधिकारी आनंद शर्मा, डीडीसी सुमन प्रसाद साह, एडीएम मुकेश रंजन, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीपीएम जीविका सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में जीविका दीदी उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

