बिस्फी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शिवौल परिसर में किया गया. मशाल प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिवौल, मध्य विद्यालय दुर्जोलिया, रथौस सहित कई विद्यालयों के छात्र छात्रों के बीच वॉलीबाल, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, एथलेटिक्स सहित कई खेल का आयोजन किया गया. विद्यालय प्रधान हेमंत कुमार मिश्र ने बताया कि संकुल स्तरीय विजेता टीम आगामी प्रखंड स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी. बीइओ महेश पासवान ने प्रमाण पत्र मेडल और विजेता टीम और उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया. आयोजक मंडल में प्रधानाध्यापक ओवैदुल्लाह, लक्ष्मी महतो, हेमंत कुमार मिश्रा, अविनाश कुमार राय, गोपाल शर्मा, अजय कुमार, छोटे प्रसाद यादव, कृष्णा मंडल, गोपाल शर्मा, राजेश कुमार झा, शीला सिंह, अरुण कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है