मधुबनी.
बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का संकुल स्तरीय खेल का शुभारंभ रमा प्रसाद दत्त जनता प्लस टू हाई स्कूल जितवारपुर में किया गया. संकुल संचालक बबीता कुमारी एवं संकुल समन्वयक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि 22 से 24 मई तक संकुल स्तरीय प्रतियोगिता होगा. जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, साइकिलिंग एवं फुटबॉल के अंडर -14 और अंडर – 16 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका का चयन कर प्रखंड स्तर प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. खेल शिक्षक रंजीत कुमार पासवान और मनीष कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को एथलेटिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें मध्य विद्यालय जितवारपुर, मध्य विद्यालय नाजीरपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहरवन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कनैल एवं उच्च विद्यालय जितवारपुर के छात्र छात्राओं ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

