25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को किया पुरस्कृत

सफल कुशवाहा समाज के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिये कुशवाहा छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मधुबनी. शहर के चकदह स्थित कुशवाहा छात्रावास के प्रांगण में वर्ष 2024 एवं 2025 में बीएसइबी, सीबीएसइ की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं मेडिकल, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में सफल कुशवाहा समाज के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिये कुशवाहा छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में संबोधन का केंद्रीय विषय अंधविश्वास का दामन छोड़ो तर्क और विज्ञान से नाता जोड़ो था. इस अवसर पर वक्ताओं ने अंधविश्वास की जगह तर्क और विज्ञान को महत्व देने और वैज्ञानिक जीवनचर्या अपनाने के लिए समाज को जागरुक करने का प्रयास किया. कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता डॉ. अशोक कुमार मेहता ने जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और आधुनिक शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ई. आनंद लाल सिंह ने भी शैक्षिक क्षेत्र की सभी विधाओं में उत्कृष्टता की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम में अतिथि, कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य और कुशवाहा समाज के छात्र एवं अभिभावक ने कार्यक्रम में भाग लिया. स्वागत भाषण सचिव कल्पना सिंह ने की. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षत कृष्णदेव महतो और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष डॉ. श्याम कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर कुल 193 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत और प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम में संरक्षक मण्डल सदस्य राजेन्द्र प्रसाद के सहयोग से सुमन कुमार महतो, दीपिका कुमारी, आनंद प्रकाश, मुकेश कुमार, गूंजा कुमारी, हरिश्चंद्र कुमार सिंह, गुंजन कुमारी, नीतीश कुमार, अमरेश कुमार, राधा रानी, रत्न प्रिया को विभिन्न विषयों में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. मौके पर नए कुशवाहा भवन के निर्माण हेतु सभी लोगों ने सहयोग राशि की घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel