बिस्फी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बलहा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित दिव्यांग मतदाताओं के उत्साह पर आधारित नाटिका ने जीता सबका दिल मधुबनी .बिहार विधान सभा निर्वाचन के लिए बिस्फी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बलहा में स्कूली बच्चों ने एक संक्षिप्त मतदाता जागरूकता नाटिका का मंचन किया. यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापक मीनाक्षी कुमारी ने कहा कि स्वीप कोषांग द्वारा जिले में मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में बच्चों द्वारा यह विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. उन्होंने कहा कि नाटिका का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति उत्साह और सक्रियता को दर्शाना था. नाटिका के माध्यम से बच्चों ने संदेश दिया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर मतदाताओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा नेहा कुमारी, वर्षा कुमारी, रूपा कुमारी व अमृता कुमारी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को प्रभावित किया. कार्यक्रम को देखने पहुंचे शिक्षक, छात्र एवं आसपास के लोगों ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की. प्रधानाध्यापक मीनाक्षी कुमारी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां नई पीढ़ी में मतदान के महत्व के प्रति जागरूकता उत्पन्न करती है और बच्चे अपने अभिभावकों को भी सकारात्मक मतदान के लिए प्रेरित करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

