मधुबनी. मशाल 2024 के तहत संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शिव गंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित हुई. सीआरसी की संचालिका प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी और समन्वयक आनंद कुमार झा की देखरेख में खेल प्रतियोगिता करायी गयी. जिसमें चार स्कूलों के अंडर 14 और अंडर 16 वर्ग के बालक बालिकाओं ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया. शिव गंगा बालिका उच्च विद्यालय, नगरपालिका मध्य विद्यालय गांधी बाजार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भच्छी, मध्य विद्यालय चैनपुर उर्दू शामिल हैं. अंडर 14 में कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में शिव गंगा बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा विजेता रही. वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भच्छी की छात्रा उपविजेता रही. अंडर 14 बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भच्छी विजेता रहा. मध्य विद्यालय चैनपुर उर्दू उप विजेता. शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय की प्रभारी खेल शिक्षिका डॉ. मीनाक्षी कुमारी ने कोर्डिनेट किया. निर्णायक मंडल की भूमिका में मो. अहसन, मो. अकील अहमद ने निभाया. कहा कि विभिन्न विधाओं में संकुल स्तर पर जो बच्चे प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं. वही बच्चे प्रखंड स्तर पर आगे जाकर खेलेंगे. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है