खजौली. प्रखंड क्षेत्र के सुक्की कमला तटबंध पर शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, फ्लड कंट्रोल झंझारपुर के कार्यपालक अभियंता गुलाम गोस ने कौपर डैम निर्माण करने के लिए स्थल का निरीक्षण कर संवेदक मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन को निर्माण करने का निर्देश दिया. फ्लड कंट्रोल झंझारपुर – 2 के कार्यपालक अभियंता गुलाम गोस ने बताया कि कलमा नदी की जल को स्टॉक करने के लिए पुरानी कमला नदी पर कौपर डैम निर्माण कराया जाएगा. जिसके लिए जल संसाधन विभाग ने राशि आवंटन कर दिया है. उन्होंने कहा कि कौपर डैम निर्माण में जो भी जमींदार का जमीन डैम निर्माण में जायेगा उन्हें जमीन में लगे फसल की मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है. वहीं, स्थल पर जमींदार ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता से कहा कि रैयत की जमीन में कौपर डैम निर्माण से पूर्व जमींदार को जमीन का मुआवजा भुगतान करने की मांग की. वही स्थानीय जमींदार राजीव सहनी, संजीव कुमार सहित अन्य जमींदार ने जल संसाधन विभाग के सभी वरीय अभियंताओं से कहा कि फिलहाल जमीन में जो फसल लगा है उस फसल सहित जमीन की मुआवजा कार्य आरंभ से पूर्व भुगतान नहीं करने पर सभी जमींदार मिलकर कार्य को रोक दिया जाएगा. मौके पर सहायक अभियंता अरविंद कुमार, कनीय अभियंता फैयाज अंसारी, अजय कुमार एवं कमलेश सिंह सहित दर्जनों सुक्की एवं कन्हौली के आम जनता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

