बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के नूरचक चौक पर जन औषधि केंद्र का उद्घाटन स्थानीय विधायक हरी भूषण ठाकुर बचोल ने किया. मौके पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों पर सबसे अधिक ध्यान दिया है. गरीबों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए सस्ती दवा की व्यवस्था कर जन औषधि केंद्र खोले गए हैं. इसके माध्यम से सस्ती दवा दी जाएगी. इस केंद्र के माध्यम से 80 प्रतिशत तक कम कीमत पर दवा मिलती है. 88 हजार करोड रुपये अब तक जन औषधि के माध्यम से अनुदानित सस्ती दवा पर खर्च किया जा चुका है. उन्होंने आम लोगों से इस केंद्र का फायदा उठाने का आग्रह किया. अवसर पर राम सकल यादव, सुशील सहनी, रविंद्र कुमार, सीताराम सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

