10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मौसम का बदला मिजाज तो लोगों को गर्मी से मिली राहत

पिछले दिनों तापमान में वृद्धि होने के बाद पारा 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर लिया था. गर्म हवा के थपेड़ों से लोगों को काफी परेशानी हुई.

मधुबनी.

पिछले दिनों तापमान में वृद्धि होने के बाद पारा 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर लिया था. गर्म हवा के थपेड़ों से लोगों को काफी परेशानी हुई. हीट वेव के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे, लेकिन मई के पहले सप्ताह में मौसम के मिजाज में थोड़ी नरमी आयी. मंगलवार को तापमान 35 से लुढ़क कर 30 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. इसके बाद लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की. बीते सोमवार को दिनभर की तपती गर्मी के बाद जिला में अचानक मौसम ने करवट ली. देर रात तेज हवाओं, गरज-बिजली चमक और हल्की बारिश ने लोगों को चौंका दिया. सुबह आसमान में बादलों की आंख मिचौनी से लगा की बारिश ने गर्मी पर पूरी तरह फतह कर लेगा. लेकिन ज्यों ज्यों दिन चढ़ता गया तापमान भी बढ़ता गया. हालांकि लोगों को चार दिन पूर्व लग रही गर्मी से राहत मिली. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश की भी संभावना है. लेकिन जो भी हो तत्काल गर्मी से राहत मिलने से लोग चैन की सांस ले रहे हैं. मौसम वेधशाला पूसा के नोडल पदाधिकारी डा. ए सत्तार ने कहा है कि आने वाले 4-5 दिनों मे आसमान में

हल्के से मध्य बादल छाये रहने के साथ बारिश होने की संभावना है. इस अवधि में औसतन 10-12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. मौसम शुष्क व पछिया हवा चलने के कारण तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.

गरज के साथ बारिश का अनुमान

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 7 मई को हिमालयी तराई क्षेत्र पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में मध्यम से तेज बारिश, वज्रपात और तेज हवा की संभावना बनी हुई है. इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

मौसम में हो रहे बदलाव तथा हीट वेव से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में में प्रचूर मात्रा में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. चिकित्सकों की मानें तो अत्यधिक गर्मी एवं इससे उत्पन्न लू से आम जनों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विशेषकर छोटे बच्चों, स्कूली बच्चों, बुजुर्ग, गर्भवती एवं धात्री माताओं तथा विभिन्न कार्य के लिए घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य संबंधी काफी समस्याएं हो सकती है. सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार ने आने वाले समय मे भीषण गर्मी एवं लू से बचाव व इससे उत्पन्न स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के चिकित्सकीय उपचार एवं प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं सदर अस्पताल में भीषण गर्मी एवं लू से प्रभावित व्यक्तियों के अहर्निश रूप से समुचित चिकित्सीय उपचार एवं प्रबंधन के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने का निर्देश अधीक्षक , उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel