बेनीपट्टी . प्रखंड कार्यालय के पास सोमवार की सुबह उत्पाद पुलिस ने बाइक पर लदी 165 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा है. पकड़े गये तस्कर की पहचान खिरहर थाना के लक्ष्मीपुर हिसार गांव निवासी मुकेश मुखिया के रुप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार उमगांव की ओर से तस्कर एक बाइक पर एक बोरी व दो झोले में नेपाली देसी शराब लादकर बेनीपट्टी की ओर आ रहा था. जहां बेनीपट्टी उत्पाद पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली तो बेनीपट्टी उत्पाद थाना के एसआइ भोले शंकर ने सूचना के सत्यापन के लिए सिविल ड्रेस में अपने एक कर्मी के साथ महमदपुर पुल के पास अपनी स्कूटी के साथ पहुंच तस्कर के आने की प्रतीक्षा करने लगे. इसी दौरान तस्कर अपने मुंह पर गमछा लपेटे बाइक के पीछे बोरी व आगे लेगगार्ड में झोला बांधे बेनीपट्टी की ओर तेजी से गुजरने लगा. इसके बाद उत्पाद पुलिस इंस्पेक्टर ने तस्कर का पीछा करते हुए बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय के पास आकर तस्कर के बाइक से आगे अपनी स्कूटी खड़ी कर दी. सिविल ड्रेस में एसआइ को देख तस्कर को कुछ समझ में नही आ सका और वह उसी जगह रुक गया. तस्कर की बाइक घेरते देख स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. एसआइ ने उत्पाद थाना बेनीपट्टी को सूचना देकर और पुलिस कर्मियों को बुलाया. इसके बाद उत्पाद पुलिस की टीम ने भीड़ से तस्कर व शराब से भरी बोरियों के साथ बाइक को अपने साथ ले गई. उत्पाद सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गये तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

