बिस्फी. परसौनी दक्षिणी पंचायत में 2 नाबालिग चोर की पिटाई का मामला तूल पकड़ने लगा है. रविवार की सुबह परिजन व ग्रामीणों ने परसौनी- तीसी नरसाम सड़क हनुमान मंदिर के पास जाम कर दिया. इस कारण कई घंटे यातायात बाधित रहा. इसकी सूचना मिलते ही पतौना थानाध्यक्ष अनुराग कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर सड़क जाम कर रहे लोगों से बातचीत की. ग्रामीणों का कहना था कि एक हफ्ते पहले तीन बच्चों पर चोरी का आरोप लगाते हुए आरोपियों ने पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. तीनों की गंभीर हालत को देखकर सदर अस्पताल मधुबनी में भर्ती है. जिनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घायलों में शिव शंकर एवं गणेश महतो सहित तीन बच्चे बताये जा रहे हैं. लोगों का मानना है कि पुलिस प्रशासन अब तक धारा 307 नहीं लगाई है. और न ही आरोपियों को गिरफ्तारी की है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने, धारा 307 लगाने, बच्चों को न्याय दिलाने, मेडिकल रिपोर्ट न्यायालय को समर्पित करने की मांग कर रहे थे. आंदोलनकारियों ने कहा कि ससमय न्याय नहीं मिला तो पुनः सड़क जाम किया जाएगा. पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

