झंझारपुर. झंझारपुर व राजनगर विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे दिन बुधवार को भी एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन नहीं कराया. जबकि झंझारपुर से बुधवार तक आठ एवं राजनगर विधानसभा चुनाव के लिए दो अभ्यर्थी ने ही नजीर रसीद कटाया है. कर्मी व अधिकारी नामांकन के लिए प्रत्याशा में दोपहर तीन बजे तक बैठे रहे. झंझारपुर के आरओ कुमार गौरव एवं राजनगर विधानसभा के आरओ टोनी कुमारी अपने कार्यालय में नामांकन के लिए इंतजार करते रहे. झंझारपुर विधान सभा से बुधवार को बीजेपी से नीतीश मिश्रा, सीपीआइ से राम नारायण यादव, जन सुराज पार्टी से केशव चंद्र भंडारी एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में संग्राम गांव निवासी अब्दुल इरफान ने नामांकन के लिए नाजिर कटाया है. इससे पहले चार अभ्यर्थी द्वारा नाजिर रसीद कटाया. इधर, राजनगर विधानसभा से भारतीय चेतना पार्टी से सहसपुर निवासी महेश्वर पासवान ने बुधवार को नाजिर रसीद कटाया है. इससे पहले एक अभ्यर्थी ने नाजिर रसीद कटाया. दोनों विधान सभा के आरओ कुमार गौरव व टोनी कुमारी ने बताया कि नामांकन 19 को रविवार होने के कारण नामांकन नहीं होगा, लेकिन 20 को नियमन के तहत नामांकन कार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

