झंझारपुर. दीपावली का पर्व इस बार सोमवार और मंगलवार को मनाया जाएगा. त्योहार के दौरान आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा और जागरूकता को लेकर विशेष अभियान शुरू किया है. पंपलेट के माध्यम से आतिशबाजी के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. फायर विभाग के अग्निशमन पदाधिकारी रामशंकर ठाकुर व सहायक अग्निशमन पदाधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि दीपावली के अवसर पर विभाग पूरी तरह अलर्ट है. झंझारपुर फायर स्टेशन पर सभी दमकल कर्मी तैनात हैं, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में शीघ्र कार्रवाई की जा सके. उन्होंने लोगों से अपील की कि पटाखे हमेशा खुले व सुरक्षित स्थान पर ही जलाएं. जिस स्थान पर पटाखा जलाएं एवं विक्रेता के स्टाल के समीप दो बाल्टी पानी अवश्य रखें. मोटे और चुस्त कपड़े पहनें तथा ढीले या सिंथेटिक कपड़ों से बचें. किसी भी आग लगने की घटना पर तुरंत नजदीकी थाना या टोल फ्री नंबर 112 या 101 पर सूचना दें. विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि त्योहार की खुशी को सुरक्षित बनाए रखने के लिए सतर्कता और सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है. बताया कि झंझारपुर फायर स्टेशन में पांच वाहन किसी भी परिस्थिति वाहन व कर्मी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सभी पटाखा विक्रेता को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. पहले फायर विभाग से परमिशन लेना होगा. उसके आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी से लाइसेंस प्राप्त करना होगा. इस दौरान प्रधान अग्निक रजनीकांत, पुष्कर कुमार, अग्नि चालक संदीप कुमार, दिलीप चौधरी, अग्निक सत्य प्रकाश सिंह, विकास कुमार, निधि कुमारी, सुषमा कुमारी, अंजलि कुमारी, संजना कुमारी, योगेश कुमार, कुमारी निशा कुमारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

