24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : एनसीसी कैंप में गणतंत्र दिवस परेड के लिए कैडेटों का हुआ चयन

पिछले 18 मई से रांटी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में 34 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से आयोजित कैंप का समापन हो गया.

मधुबनी. पिछले 18 मई से रांटी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में 34 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से आयोजित कैंप का समापन हो गया. इस दौरान पायलट कैडेट जया और काजल तैनात थी. कैंप में निजी क्षेत्र के कुछ प्रतिष्ठानों द्वारा सहयोग किया गया. कैंप में गर्मी को देखते हुये मटके एवं ग्लूकॉन डी, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. पहली बार सिमुलेटर फायरिंग की व्यवस्था की गई थी. कैंप में गणतंत्र दिवस परेड के लिए कैडेटों का चयन विभिन्न विधाओं में ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, फील्ड एंड बैटल क्राफ्ट, स्वास्थ्य एवं सफाई, बेस्ट कैडेट, बाधा दौड़, टेंट पिचिंग के आधार पर किया गया. इसी क्रम में 26 मई को कैंप के आठ कैडेटों को मुज़फ़्फ़रपुर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय भेजा गया. जहां फायरिंग के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मधुबनी के पांच कैडेटों शिवानी, मो.इस्लाम, रवि रंजन, शीतल और गीता का चयन थलसेना एवं गणतंत्र दिवस परेड के प्रशिक्षण कैंप के लिए किया गया है. इन पांच कैडेटों के चयन से कैडेटों के बीच खुशी की लहर है. कैडेट शिवम कुमार को कैंप सीनियर की जिम्मेदारी दी गई थी. जबकि कन्हैया कुमार पंडित को स्पोर्ट्स कैप्टन, सिकंदर कुमार मंडल को अनुशासन कैप्टन, प्रभाष कुमार यादव को ड्यूटी इन्चार्ज, लव कुमार झा को जलापूर्त्ति कैप्टन, सलोनी कुमारी को फ़ूड कैप्टन एवं खुशबू को फ्लोर कैप्टन की जिम्मेदारी कमांडेंट कर्नल नितिन झा के निर्देश पर दी गई थी. डिप्टी कमांडेंट मो.शमशीर थे. जबकि एडजुटेंट एसएनके शर्मा, क्वार्टर मास्टर राजकुमार, फायरिंग इंचार्ज एएनओ सूरज कुमार सिंह एवं आशुतोष मिश्र थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel