बासोपट्टी. थाना परिसर में चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं अधिकारियों की बैठक हुई. जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष विकास कुमार ने किया. बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स के कई व्यवसायियों ने छह सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा. कुछ वर्षों से प्रखंड के व्यवसायी कई मूलभूत समस्या से जूझ रहे हैं. मुख्य बाजार क्षेत्र में बस स्टैंड से महावीर चौक तक अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या रहती है. जिससे ग्राहकों को दुकान के पास रुककर सामान लेना पड़ता है. जिससे मुश्किल का सामना करना पड़ता है. व्यवसायियों ने अतिक्रमण अविलंब हटाने की बात थानाध्यक्ष से की. व्यवसायियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस गश्ती नियमित रखने की मांग की. मुख्य चौक चौराहे पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की. कहा कि इसके लिए पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया था. थानाध्यक्ष ने सुरक्षा का हर संभव का भरोसा दिलाया. मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परशुराम पूर्वे, उपाध्यक्ष नथुनी महतो, शत्रुघ्न साह, संरक्षक बीरेंद्र चौधरी सहित कई व्यवसायियों ने भाग लिया. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अंचलाधिकारी से भी विभिन्न समस्या दूर करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

