फुलपरास. लोहिया चौक पर महावीर मंदिर के समीप मंगलवार को एनएच 27 पर खड़ी पिकअप में यात्री बस ने ठोकर मार दी. दुर्घटना में बस के खलासी सहित 8 यात्री घायल हो गए. जिसमें गंभीर रूप से घायल एक यात्री को दरभंगा रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस से घायल यात्रियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में नगर पंचायत के सिसवा बरही निवासी राजा यादव की पुत्री सुलेखा कुमारी , सुपौल जिला मरौना निवासी धीरन साह, बेनीपट्टी निवासी छाया झा, त्रिवेणीगंज निवासी विजय कुमार, रमेश कुमार महेता, झारखंड निवासी हरिशंकर राम, सुपौल जिला प्रकोच निवासी धर्मेद्र कुमार साह को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए दरभंगा रेफर कर दिया है. दुर्घटना में मामूली रूप से घायल यात्रियों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताते हुए छुट्टी कर दी. दुर्घटनाग्रस्त यात्री से भरी बस फारबिसगंज की ओर से दरभंगा जा रही थी. इसी दौरान फुलपरास के लोहिया चौक समीप एनएच 27 पर खड़ा खिलौना लोड पिकअप वैन में जोरदार ठोकर मार दी. बस की ठोकर लगने से पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. घटना स्थल पर बस व पिकअप के क्षतिग्रस्त होने के कारण एन एच 27 पर एक तरफ कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया. दुर्घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष अनुराग कुमार ने पुलिस टीम के बाद घटनास्थल पर पहुंचे. दुर्घटना का जायजा लेते हुए दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहन को एनएच 27 से हटाकर बाधित यात्रा को चालू कराया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बस सवार कुछ यात्री मामूली रूप घायल हैं. जिसको अस्पताल में इलाज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है