मधवापुर. जीविका महिला सहकारी समिति लिमिटेड बसबरिया में जीविका दीदियों को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए सात दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया. ज्ञान ज्योति जीविका संकुल स्तरीय संघ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएलएफ की सचिव ललिता देवी ने की. अवसर पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक अजय शंकर ने कहा कि जीविका दीदियों को न केवल प्रशिक्षण देना है बल्कि उन्हें स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त करना है. यह प्रशिक्षण स्वरोजगार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. कहा कि जीविका दीदियों द्वारा बनाई गई पोशाक आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा. प्रशिक्षण अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि जीविका दीदियां एक शक्ति के रूप में निरंतर सामाजिक उत्थान कार्यों में आगे बढ़ रही है. सामुदायक समन्वयक मुकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड में एक सौ जीविका दीदियों को चार बैच में सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा. मौके पर मोना कुमारी, रुबीना खातून, संजिला कुमारी, जुली कुमारी, मंजू नायक, सुरेंद्र कुमारी बैंक मित्र कृष्णा कुमारी कल्याण कुमार कवि मुकेश कुमार सहित संकुल सघ की सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

