10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani:वंचित तबकों की आवाज बने रहे पूर्व सीएम बीपी मंडल : विष्णुदेव यादव

संविधान, आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में प्रखंड क्षेत्र के खंगरैठा ज्ञान गंगा विद्या मंदिर प्रांगण स्थित राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित हुई.

बिस्फी. संविधान, आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में प्रखंड क्षेत्र के खंगरैठा ज्ञान गंगा विद्या मंदिर प्रांगण स्थित राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित हुई. इस दौरान बीपी मंडल के चित्र पर माल्यार्पण भी किया. संगोष्ठी की अध्यक्षता राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने की. सामाजिक एवं शैक्षणिक संदर्भ में संवैधानिक महत्व के विषय पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. संगोष्ठी में सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में सामाजिक न्याय को मजबूत आधार देने वाले नेताओं में बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल का नाम अग्रणी है. अखिल भारतीय पिछड़ा शोषित संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश रॉय ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में गठित मंडल आयोग की 1980 की रिपोर्ट ने सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गो के लिए आरक्षण की नींव रखी. पूर्व मुखिया अजीत पासवान ने कहा कि सामाजिक न्याय आंदोलन के महान विचारक, वंचितों, उपेक्षितों को आरक्षण के माध्यम से मुख्य धारा में लाने के लिए मंडल कमीशन द्वारा पुरजोर कोशिश करने वाले प्रेणता वर्तमान पीढ़ी के लिए आदर्श हैं. इस दौरान रामश्रेष्ट दीवाना, डॉ. विजय चंद्र घोष, विनोद क्रांति सदा, रामलगण मांझी, ज्योतिष अम्बेडकर, पूर्व मुखिया रुदल यादव, हृदय नारायण एवं अंजू कुमारी, जितेंद्र उर्फ मुन्ना यादव, अरुण यादव, समाजसेवी महेश्वर चौधरी एवं राजेंद्र राम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel