खुटौना. पिछले 15 मई को अंचल कार्यालय से करीब सौ मीटर की दूरी पर चोरी हुई राइफल शुक्रवार की सुबह खेत में मिली है. इसकी सूचना मिलने पर खुटौना पुलिस वहां पहुंची. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने दोनों राइफल के चारों ओर घेरा लगाकर प्रवेश निषेध कर पुलिस की ड्यूटी लगा दी. मौके पर एसएफएल की टीम भी जांच के लिए पहुंची. साथ में डाग स्क्वाॅयड को बुलाकर जांच करायी. प्रशिक्षु डाग राइफल की स्मेल लेकर दौड़ते हुए तकरीबन एक किलोमीटर तक गया, फिर डाग वहां से आगे नहीं बढ़ा. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस की दबिश से अपराधी राइफल को खेत के किनारे फेंक दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे किसी बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. जल्द ही मास्टरमाइंड का पता लगा लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोग सुबह जब शौच के लिये निकले तो खेत के किनारे राइफल देखा. यह खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस की दबिश के कारण अपराधी ने दोनों सरकारी राइफल को चौर में फेंककर फरार हो गये होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

