खजौली.
प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय चंद्रडीह में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को पुस्तक उपलब्ध कराया गया. पुस्तक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश एवं सहायक शिक्षक विनय कुमार मंडल ने वितरण किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश ने बताया कि वर्ग 6 के छात्र-छात्रा को मुफ्त में पुस्तक उपलब्ध कराया गया है. विद्यालय के सहायक शिक्षक विनय कुमार मंडल ने कहा कि विद्यालय में प्रखंड संसाधन केंद्र से पुस्तक विद्यालय को उपलब्ध कराया गया है. प्रखंड के प्रभारी बीइओ हितेश कुमार ने बताया कि इस सप्ताह विद्यालय में पुस्तक उपलब्ध कराया गया है. शेष बचे विद्यालय में दूसरे सप्ताह में उपलब्ध करा दिया जाएगा. मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजीव रंजन, नूतन कुमारी, मो. फजुल रहमान, टोला सेवक मो. जहीर मुसूद सहित दर्जनों छात्र-छात्रा एवं अभिभावक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है