13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani: बच्चों के बीच बांटे गये किताब, कॉपी एवं कलम

महादलित बच्चों को किताब, कॉपी, कलम का वितरण किया गया.

मधुबनी. लौकही प्रखंड की लौकही पंचायत स्थित महादलित टोला में शिक्षा एवं जनकल्याण संस्थान मधुबनी के तत्वावधान में सामुदायिक भवन पर जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें महादलित बच्चों को किताब, कॉपी, कलम का वितरण किया गया. अवसर पर संबोधित करते हुए शिक्षा एवं जनकल्याण संस्थान के अध्यक्ष राहुल कुमार गोईत ने कहा कि बहुजन समाज के बच्चों के उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी है. शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. वहीं संस्थान के सचिव ओम प्रकाश यादव ने कहा कि सरकार की योजना तो बच्चों को मिल रही है. लेकिन शिक्षण संस्थानों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पाता है. इनके लिए अभिभावकों को जागरूक होना जरूरी है. ताकि बच्चे समय स्कूल पहुंचे. सरकारी स्कूलों में शिक्षक की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. फिर भी बच्चे विद्यालय में अनुपस्थित रहते हैं. कोचिंग संस्थानों में बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है. पंचायत के मुखिया शनिचरी देवी ने कहा कि पंचायत में विद्यालय के शिक्षक बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित नहीं करते हैं. जिसके कारण बच्चे स्कूल से लगाव नहीं रखते. सिर्फ सरकारी योजना का लाभ लेने स्कूल जाते हैं. भारत कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा में लगातार सुधार हो रहा है. सिर्फ लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. बंटी यादव ने कहा कि बच्चे समाज का भविष्य है इसे बनाने का काम शिक्षकों का है. मौके पर संस्थान के सदस्य जितेंद्र कुमार, दीपा देवी, बंदना कुमारी, संजय भारती, लौकही से नीतीश पोद्दार, रामलोचन शास्त्री, नंदलाल यादव सहित सैकड़ों बच्चे एवं अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel