बिस्फी. पहलगाम में आतंकी घटना के बाद भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में सेना की सफलता को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विद्यापति स्मारक भवन से विद्यापति एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा निकाली. यह यात्रा प्रखंड मुख्यालय के साथ नूरचक, बिस्फी, घजवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में निकाल कर सेनाओ को मनोबल बढ़ाया. इसका नेतृत्व विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल ने की. मौके पर सेना के शौर्य की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहलगाम घटना पर सेना ने कार्रवाई की. उससे पाकिस्तान सहमा हुआ हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता. सभी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर तिरंगा यात्रा निकालकर सेना के मनोबल बढ़ाने की अपील की. मौके पर राजकिशोर मिश्र बुलेट, कन्हाई चंद्र झा, सुभाष चंद्र झा, चंद्रजीत यादव, राम सकल यादव, शंभु ठाकुर, अखिलेश कुमार झा, उमेश यादव, मनोज यादव, सुशील सहनी, राजीव कुमार झा, घनश्याम ठाकुर, धर्मेंद्र साहू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है