मधुबनी. ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता पर शनिवार को भाजपा जिला अधयक्ष प्रभाशूं झा के नेतृत्व में मधुबनी शहर के टाउन कल्ब मैदान से विशाल पैदल मार्च तिरंगा यात्रा निकाला गया. तिरंगा यात्रा टाउन क्लब मैदान से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए नीलम चौक स्थित शहीद अकलू महतो, गणेशी महतो के मूर्ति पर माल्यार्पण और शहादतों को याद कर कार्यक्रम का समापन किया गया. इस अवसर पर मधुबनी जिला के सभी प्रखड़ो, मंडलों से हजारों कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. तिरंगा यात्रा में आगे गाड़ी पर भारत माता की तस्वीर और फूल मालाओं से सजाया गया साथ ही भारत माता की जय वंदे मातरम् और देशभक्ति गीत की धुन गा रहे थी. इस अवसर सांसद डाॅ अशोक कुमार यादव ने कहा कि आज 140 करोड़ की जनता भारत के सेना की साहस, शौर्य, पराक्रम और उत्साह पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को संरक्षण देने का काम किया है. जिसका हमारी सेनाओं ने मुंह तोड़ जवाब दिया है. ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है, अभी समाप्त नहीं हुआ है. मौके पर विधायक रामप्रीत पासवान, मेयर अरुण राय, भोगेंद्र ठाकुर, अनुपम राजा, विमला देवी, देवेंद्र कुमार यादव, सुबोध चौधरी, रंजीत यादव, सरोज सिंह, मनोज कुमार मुन्ना, श्रवण पूर्व, प्रमोद सिंह सतीश ठाकुर, अमरनाथ प्रसाद, प्रफुल्ल चन्द झा, सजीव कुमार बादल, मनोज चौधरी राधा देवी दीप्ति राउत अरविंद पूर्व, आदित्य झा कन्हैया साह नागेंद्र राउत, गौड़ी शंकर महतो अनिल कुमार सिंह पिंटू मिश्रा पूनम मल्लिक, प्रतिमा रजंन, रितु मंडल, अजय प्रसाद, बद्री राय, अरूण प्रसाद, कविता झा, जामून सहनी, अरूण राय, विनोद राम, मनीष झा, उद्धव, राम बालक चौधरी, राजीव झा, रंधीर खन्ना, संजय यादव, अशोक कुशवाहा शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

