मधुबनी. भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें संगठन का विस्तार किया गया. बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का वीरेंद्र मेहता, चिकित्सा प्रकोष्ठ का जगन्नाथ राय और शिक्षा प्रकोष्ठ का संयोजक आनंद कुमार महतो को मनोनीत किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इन लोगों के मनोनयन से पार्टी और मजबूत होगी. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र यादव, उपाध्यक्ष प्रशांत ठाकुर, सतीश ठाकुर, महामंत्री रंजीत यादव, सुबोध चौधरी, देबू सिंह, आईटी सेल संयोजक आदित्य झा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

