12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बाइक सवार बदमाश ने युवक को मारी गोली

लौकही थाना क्षेत्र के धबही चौक पर सोमवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी.

फुलपरास

. लौकही थाना क्षेत्र के धबही चौक पर सोमवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान धबही निवासी संजय यादव के पुत्र मनोज कुमार 26 वर्ष के रूप में हुई. गोली लगने से जख्मी युवक को परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया.

घात लगाकर मार गोली

गोली लगने से जख्मी युवक देर शाम धबही चौक से अपने घर जा रहा था, जहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनको पीछे से गोली मार दी. फारिंग करने के बाद बाइक पर सवार होकर भाग गया. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घायल मनोज कुमार के परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास लायेख् जहां उनकी प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत रहने के कारण डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. अस्पताल के चिकित्सक दिनेश कुमार ने बताया कि उसके कमर में गोली लगी हुई है. इधर, लौकही के थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि चर्चा है कि धबही चौक पर शाम के समय कुछ युवकों ने शराब पीकर फायरिंग की. जख्मी के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel