खजौली. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बेंता ककरघट्टी में संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख कुमारी उषा, बीइओ हितेश भार्गव, मुखिया श्रीमोहन झा व सरपंच रामानंद ठाकुर ने किया. प्रतियोगिता के प्रथम दिन अंडर14 व 16 बालक व बालिका कबड्डी का मैंच खेला गया. अंडर 14 बालक वर्ग में उमवि, बेंता ककरघट्टी ने राम वि ठेंगहा दक्षिण को 34-14 से तो बालिका वर्ग में रामवि ठेंगहा दक्षिण ने उम वि बेंता ककरघट्टी को 42-28 से पराजित किया. वहीं, अंडर 16 वर्ग में बालक व बालिका वर्ग में उ.उ.मा विद्यालय बेंता ककरघट्टी की टीम विजय रही. प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल व विजेता को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. अवसर पर प्रमुख कुमारी उषा ने सभी प्रतिभागी बच्चों को बेहतर खेल कौशल दिखाने की शुभकामना दी. बीइओ ने सभी संकुल में निर्धारित समय में प्रतियोगिता संपन्न कराने का निर्देश दिया. मौके पर जीवछ सिंह व श्रवण ठाकुर, मो. कमालुद्दीन, जयन्नदन पासवान व सतीश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

