खजौली. पंचायत में सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण के लिए बुधवार को दतुआर पंचायत भवन पर मुखिया बबलू महतो के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें खासकर प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण कार्य की जांच एवं हर घर नल का जल योजना की जांच की गई. कैंप में जन सरोकार से वंचित लाभुकों के समस्या का समाधान किया गया. कैंप में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन, आय, जाति, निवास के लिए आठ आवेदन, अंचल में संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित 10 आवेदन, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने से संबंधित 50 आवेदन, पेंशन योजना से संबंधित पांच आवेदन, आंगनबाड़ी के मातृत्व वंदना योजना से चार आवेदन शिविर में प्राप्त हुए. मौके पर उप मुखिया सोनू कुमार, बीडीओ लवली कुमारी, सीओ डेजी सिंह, पंचायत सचिव अनूप कुमार, राजस्व कर्मचारी उमेश कुमार, कार्यपालक सहायक सरस्वती कुमारी, रोजगार सेवक शनि लाल मंडल, किसान सलाहकार अरविंद कुमार, शिवलाल साहु, मनीषा, मिथुन साफी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

