मधेपुर. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न विभाग के कर्मियों की बैठक बीडीओ विशाल आनंद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायत के अनुसूचित जाति जनजाति के टोले में आयोजित विशेष शिविर में आए आवेदन की समीक्षा की गई. विभिन्न लाभकारी योजना की जानकारी शिविर में उपस्थित लोगों को दिए जाने का निर्देश दिया. शिविर में बिजली कनेक्शन, मनरेगा जॉब कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र एवं मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने को लेकर आवेदन, उज्ज्वला योजना को लेकर आवेदन, हर घर नल का जल योजना का आवेदन लेना है. बीडीओ ने कहा कि अगर किसी विभाग को लेकर अधिक आवेदन दिया जा रहा है तो वह सभी आवेदन को निबटाना अनिवार्य है. बैठक में मनरेगा पीओ अजीत कुमार झा, पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अफजल अहमद, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात रंजन सहित रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, विकास मित्र शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

