बाबूबरही. टीपीसी भवन के सभागार में राजस्व महाअभियान की सफलता के लिए बीडीओ राधारमण मुरारी व सीओ लीलावती कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी मौजूद थे. कहा कि जनसहभागिता के बिना यह अभियान सफल नहीं हो सकता. प्रखंड क्षेत्र में 20 सितंबर से शिविर का शुभारंभ होगा. प्रत्येक पंचायत में दो शिविर लगाए जाएंगे. जिसमें छूटे जमाबंदी का ऑनलाइन, जमाबंदी सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण एवं बंटवारा नामांतरण की प्रक्रिया पूरी की जानी है. इससे पूर्व तत्संबंधी प्रपत्र का वितरण किया जाएगा. शिविर को लेकर माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है. बैठक में विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंसस, जिला परिषद सदस्य सहित अन्य सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

