कलुआही. प्रखंड में वंचित लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रखंड प्रशासन तैयारी मे लगा है. बीडीओ स्वर्ण वर्षा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बीडीओ ने प्रखंड के 11 पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित सभी कर्मियों के साथ बैठक में कैंप के सफलता में सहयोग करने को कही. बैठक में मनरेगा पीओ सतीश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधाकर मिश्रा सहित सभी संबंधित कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि 26 से 28 मई तक सभी पंचायत के पंचायत भवन सरकार भवन पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जाएगा. शिविर में आयुष्मान कार्ड से वंचित सभी लोग अपना अपना आयुष्मान कार्ड बना लें. उन्होंने सभी आंगनबाड़ी सेविका, आशा, विकास मित्र को अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर वंचित लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है