बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र की परसौनी, मुरलियाचक, रथौस सहित कई पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाय गया. इस दौरान बीडीओ बसंत कुमार सिंह, आरडीओ नेहा कुमारी, बीपीआरओ शेखर कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत लक्ष्य के अनुसार शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. यह विशेष अभियान पहले 28 मई तक था. अब इसे 30 मई तक कर दिया गया है. उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों से सहयोग करने की अपील की. बीडीओ ने कहा कि भारी संख्या में लोग आयुष्मान कार्ड बनावा रहे हैं. भारत आयुष्मान वय योजना के तहत 70 वर्ष अधिक उम्र लोगों को कार्ड बनाना है. लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कार्ड भी बनवा सकते हैं. इधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ सभी पंचायत में शिविर 30 मई तक लगाए जाएंगे. आयुष्मान भारत योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसका उद्देश्य गरीब व वंचित परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है