मधुबनी. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथ पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बिस्फी प्रखंड की भैरवा पंचायत में केंद्र 157 पर सीडीपीओ सुशीला कुमारी, सुपरवाइजर श्रेया, संगीता पूर्वे, सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने घर-घर जाकर लोगों से मतदान करने की अपील की. इस दौरान लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया.‘पहले मतदान, फिर जलपान’ का संदेश दिया गया. कार्यक्रम के दौरान युवाओं, महिलाओं और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को विशेष रूप से जागरूक किया. ताकि इस बार बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके. सीडीपीओ, बीएलओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. सीडीपीओ ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं का सक्रिय योगदान आवश्यक है. इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बूथ पर मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

