खजौली. क्षेत्र के महाराजपुर धत्ताटोल बगौल गांव स्थित ब्रह्म स्थान डीहवार बाबा स्थान में 30 मई तक अष्टयाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन होगा. इसका आयोजन बगौल निवासी अश्विनी कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में जा रहा है. इसमें जिले के प्रसिद्ध कीर्तन मंडली के व्यासजी जगदीश राय व नालबादक बलराम ठाकुर, सियाशरण दास एवं अन्य मंडली कर रहे हैं. महायज्ञ से काली दुर्गे राधेश्याम, गौरी शंकर सीताराम मंत्र गूंज रहा है. अष्टयाम संकीर्तन महायज्ञ का शुभारंभ अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने किया. पंडित सीताराम झा ने बताया कि जो श्रद्धालु किसी देव स्थान या अपने आवास पर अष्टयाम महायज्ञ करते हैं उस श्रद्धालु के परिवार में सुख शांति, धन एवं विधा बनी रहती है. मौके पर पवन ठाकुर, उप मुखिया सुबोध कुमार श्रीवास्तव, नृत्यदेव ठाकुर, रौशन ठाकुर, राम सूरत राय, साकेत कुमार श्रीवास्तव, पियांशु कुमार श्रीवास्तव, अमर कुमार ठाकुर, बल्ली ठाकुर, निशांत कुमार सिन्हा, सरोज श्रीवास्तव, अनिता सिन्हा, ललन ठाकुर, राम इकबाल राय, दिनेश राय, विशाल ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है