मधुबनी. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के तत्वावधान में बुधवार को मधुबनी जिला के सभी कार्यपालक सहायकों ने अपनी ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जिले के सभी कार्यपालक सहायकों ने अपने-अपने कार्यालयों में काली पट्टी लगाकर काम किया. वहीं, मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी. ग्यारह सूत्री मांगों में कार्यपालक सहायकों के सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा देने एवं वेतनमान दिये जाने, कार्यपालक सहायक को सातवें वेतन के अनुशंसा के अनुरूप लेबल 4-6 के बीच मानदेय, कार्यपालक सहायकों के पद की योग्यता की अहर्ता मैट्रिक से उन्नयन कर इंटरमीडिएट करने, इपीएफ का आच्छादन नियुक्ति की तिथि से करने, हटाये गये कार्यपालक सहायकों का समायोजन सामान्य प्रशासन विभाग के निदेश के आलोक में करने, आकस्मिक निधन का उपादान कम-से-कम चालीस लाख करने, पूर्व के हड़ताल अवधि को देय अवकाश में समायोजित करने, उक्त अवधि का मानदेय भुगतान के लिए पत्र जारी करने, जैसा कि वर्तमान में राजस्व कर्मचारियों के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में किया गया है. सभी कार्यरत कार्यपालक सहायकों को चिकित्सीय लाभ से आच्छादित करने का पत्र जारी करने, सेवाकाल में मृत्यु के उपरांत 36 माह के वेतन का एकमुश्त भुगतान करने, आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांग शामिल है. बतादें कि विभाग की ओर से आश्वासन देने के बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई है जिससे कार्यपालक सहायकों में काफी रोष व्याप्त है. 3 से 6 सितंबर तक बिहार के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. इस दौरान सांसद, विद्यायक, विधान पार्षद आदि के माध्यम से संघ के मांग पत्रों को सरकार के समक्ष रखवाने का कार्य करेंगे. कार्यपालक सहायक 5 सितंबर को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकालेंगे. 7 सितंबर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे. बावजूद कार्यपालक सहायकों के मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है, तो राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायक 10 सितंबर के पश्चात् अनिश्चितकालीन हड़ताल व अनशन करने के लिए बाध्य होंगे. विरोध करने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष राजू कुमार राय, जिला सचिव संजीत कुमार, उपाध्यक्ष नीरज कुमार, अखिलेश कुमार, एनएन झा, कार्यालय मंत्री सत्यजीत कुमार ठाकुर, महिला मंत्री नूतन कुमारी, प्रीति कुमारी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र झा, संयुक्त मंत्री विष्णुकांत मंडल, शंकर कुमार, ओम कुमार, विकास कुमार, अजीत कुमार, सुधीर कामत सहित जिला के सभी कार्यपालक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

