Madhubani News : मधुबनी. मकर संक्रांति के अवसर पर मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ, मधुबनी में कला एवं संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने आगत अतिथियों का पाग-दोपटा देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला अपर समाहर्ता मुकेश रंजन झा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार, पद्मश्री बौआ देवी, पद्मश्री दुलारी देवी, पद्मश्री शिवन पासवान ने किया. मकर संक्रांति महोत्सव में कलाकारों को शास्त्रीय संगीत, नृत्य और शास्त्रीय संगीत से जुड़े वाद्ययंत्रों पर आधारित संगीत प्रस्तुत करना था. जिसमें स्वररागिनी फ्यूजन बैंड, ऋषिकेश मिश्रा (शास्त्रीय गायन), विवेक कुमार सूफी गायन विवेक कुमार, कथक नृत्य नृत्यार्पण कला आश्रम, गजल शिवम मिश्रा ने प्रस्तुत किया गया. संगीतकारों के बेहतरीन प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया. तबला वादन डॉ. चंद्रशेखर झा और धीरज मिश्रा, सितार वादन डॉ. रोहित कुमार झा, गिटार वादन सर्वोत्तम मिश्रा, पखावज जुगलबंदी पुरुषोत्तम मिश्रा, बांसुरी वादक मनीष मिश्रा, ऑक्टोपैड राहुल मनीष, पियानो वादन सोनू कुमार ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में राग- यमन, राग अहीर भैरव, भीम पलासी, ठुमरी, जुगलबंदी, जय- जय भैरवि, जादू भरे नैना, रंजिश ही सही, अपनी धुन में रहता हूं, आज जाने की जिद ना करो जैसे रागों, तालों और धुन की बारिश होती रही. कार्यक्रम का संचालन अनुज झा ने किया. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

