मधुबनी.
नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में गुरुवार को शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं को बढ़ावा देने वाले कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में अयोध्या मॉडल की स्थायी प्याऊ स्थापित करने, नालों की सफाई के लिए फोकलेन मशीन खरीदने और लंबित योजनाओं को मंजूरी देने के प्रस्ताव पारित हुए. महापौर अरुण राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने एजेंडा प्रस्तुत किया और कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिया.स्थायी प्याऊ का होगा इंतजाम
बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के बाद सबसे प्रमुख प्रस्ताव शहर में अयोध्या मॉडल पर आधारित स्थायी प्याऊ स्थापित करने का रहा. नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने एजेंडा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह परियोजना लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से पूरी की जाएगी. गर्मी के मौसम और बढ़ती पेयजल मांग को देखते हुए इस योजना को प्राथमिकता दी गई है. इसके लिए 50 से अधिक स्थानों को चिन्हित करने पर विमर्श किया गया. विमर्श के दौरान यह बात सामने आयी कि एक प्याउ निर्माण पर लगभग ढ़ाई लाख की लागत आयेगी. पार्षदों की अनुशंसा व अन्य जरूरत के हिसाब से सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर प्याऊ लगाया जायेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि प्याऊ के लिए ऐसे स्थानों का चयन किया गया है जहां आम लोगों की आवाजाही अधिक है और स्वच्छ पेयजल की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी. इस परियोजना का उद्देश्य नागरिकों को सहज, स्वच्छ और नि:शुल्क जल सुविधा उपलब्ध कराना है. मौक पर सदस्य सुलेखा देवी, विभा देवी, कैलास सहनी, मो. जमील अंसारी, अरुण कुमार, निराला देवी ने भी अपनी बातें रखीं.सर्वानुमति से प्रस्ताव हुआ पारित
इसके साथ ही बैठक में छोटे नालों और नालियों की सफाई को सुगम बनाने के लिए 25 लाख रुपये की लागत से फोकलेन मशीन खरीदने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. महापौर ने बताया कि यह मशीन छोटे और संकरे इलाकों में सफाई के कार्य को प्रभावी बनाएगी, जिससे जलजमाव और गंदगी की समस्या में कमी आएगी. बैठक में शहर की विभिन्न गली-नाली योजनाओं को भी मंजूरी प्रदान की गयी. इनमें वे योजनाएं शामिल हैं जो पूर्व में विभागीय स्तर पर लंबित थीं. समिति ने इन योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए. महापौर अरुण राय ने कहा कि यह सभी निर्णय नागरिकों की सुविधा और शहर की स्वच्छता को ध्यान में रखकर लिए गए हैं. प्रस्तावों की स्वीकृति के बाद संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द शुरु करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.क्या कहते हैं अधिकारी
नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि गत बैठक की संपुष्टि के बाद अन्य चार एजेंडा पर सर्वानुमति से निर्णय लिया गया है. व्यापक जनहित में लिये गये निर्णय का शीघ्र ही अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

