23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अर्चना सिंह को न्यूयॉर्क में मिला बेस्ट ऑफ सो का सम्मान

मधेपुर प्रखंड निवासी अर्चना सिंह को शुक्रवार को द वन शो 2025 में बेस्ट ऑफ शो का सर्वोच्च सम्मान न्यूयॉर्क में मिला.

मधुबनी. मधेपुर प्रखंड निवासी अर्चना सिंह को शुक्रवार को द वन शो 2025 में बेस्ट ऑफ शो का सर्वोच्च सम्मान न्यूयॉर्क में मिला. मिथिला एवं भारत के लिए यह गर्व का पल है. मधेपुर ड्योढी निवासी डॉ. टीपी सिंह व शीला सिंह की बेटी अर्चना ने विश्व प्रसिद्ध विज्ञापन पुरस्कार द वन शो’ में बेस्ट ऑफ शो जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. वर्ष 1975 में स्थापित दी वन शो को वैश्विक रचनात्मक उद्योग में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है. प्रत्येक साल दुनिया भर से हजारों प्रविष्टियों में से केवल एक को यह शीर्ष सम्मान दिया जाता है. अर्चना सिंह का विजयी अभियान यूएन महिला के लिए तैयार किया गया था. यह एक साधारण सी लगने वाली शादी का निमंत्रण पत्र जैसा दिखा, लेकिन यह सम्मान एक गंभीर सच्चाई उजागर करता है. बाल विवाह पर आधारित यह काम उनके लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद खास था. अर्चना ने यह सम्मान अपनी दादी को समर्पित करते हुए कहा यह मेरे और उन तमाम स्त्रियों की आवाज है, जिनकी कहानियां कभी सुनाई ही नहीं गईं. मध्य पूर्व के लिए यह सम्मान लाने वाली पहली क्रिएटिव भी बनीं. दुबई में कार्यरत और मूल रूप से मिथिला के मधेपुर मधुबनी बिहार की रहने वाली अर्चना उन जगहों में जन्म लेने वाली बेटियों के लिए एक नई कहानी लिख रही हैं. इस सफलता का श्रेय अपनी दो वर्ष की बेटी अमैरा सिंह भारद्वाज, अपने जीवनसाथी अनूप भारद्वाज और अपने माता-पिता को देती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel