झंझारपुर. प्रखंड के नरूआर गांव स्थित कुमार पोखर के भिंडा की 16.32 एकड़ की भूमि पर जैव विविधता पार्क (परिस्थिति पार्क) का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए बिहार सरकार के कैबिनेट ने स्वीकृत प्रदान किया है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से इसका निर्माण कराया जाएगा. कैबिनेट ने थाना संख्या 159, खाता 1284 की जमीन को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को हस्तांतरित करने की भी स्वीकृत प्रदान कर दिया है. पार्क निर्माण की जानकारी से नरूआर गांव सहित अनुमंडल क्षेत्र में खुशी है. लोगों ने कहा कि जैव विविधता पार्क बनाये जाने की योजना से पूरे इलाके को विकसित हो जाएगा. जहां लोग कुछ घंटे बैठ सकेंगे. इसमें और भी कई प्रकार के जीव व जंतु होंगे. पार्क में थ्री डी, लेजर शो आदि लगाए जा सकते हैं. जिससे वहां जाने वाले पर्यटक शाम के समय का भी सदुपयोग कर सकेंगे. स्वीकृति के बाद आर्किटेक्ट के द्वारा नक्शा तैयार होगा. उस क्षत्र को एडवेंचरस बनाया जायेगा. पार्क मे राज्य में दुर्लभ, संकटग्रस्त एवं विलुप्तप्राय वनस्पति प्रजाति के संरक्षण पर जोर दिया जाएगा. इस उद्यान के स्थापना के पीछे उद्देश्य है कि क्षेत्र विशेष के जैव विविधता का संरक्षण करना एवं उनमे उपलब्ध अनुवांशिक जैविक स्टाॅक को बनाए रखना. उद्योग मंत्री नीतीश की पहल से यहां पार्क का निर्माण संभव हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

